लौटने की कोशिश ...

स्रोत :-जिंदगी के कुछ ऐसे खूबसूरत पल होते हैं
जहां लौटने की फिर तमन्ना होती है । उसे फिर
से जीने की चाहत होती है । हम वहाँ लौटने की
कोशिश करते है, किन्तु वह नही मिलता और
कभी नही मिलता …
मैं लौटने की,
अक्सर कोशिश करता हूं ,
उस मुकाम पर जो
गुजरे हुए जीवन पथ का
एक खूबसूरत पड़ाव था कभी,
जीवन के तरंगों का
एक रोचक बहाव था कभी..
कुछ पल के लिए
महसूस होता है कि
मैं वहाँ आ गया हूँ
अगले पल लगता है नहीं,
मैं वहाँ नही हूं जहा कभी था
वह पृथ्वी का एक भाग है
जो एहसास दिलाता है मुझे,
वहां पर लौटने का,
किंतु उसकी उदासी
कहती है नही,
मैं कभी वहाँ लौट नही सकता …
वहाँ की हर सबूत,
या तो मीट चुकें है
या मुरझा चुकें है
या ढल चुकें है
या जा चुके है
यह सच है मैं
उन्हें उस उम्र में नही देख सकता
जिस उम्र में पहली बार देखा था …
वक्त के धुरी में घूमता ऋतु
वापस आ सकता है,
किन्तु चेहरे की आकृति
उन आँखों की चमक,
बचपन की शरारत
दोस्तों की दुनिया
कभी वैसे नही हो सकते
जैसे पहली बार थे.
शायद यही सच है
गुजरा कल कभी
वापस नही आता
सिर्फ उनकी यादें आती है…
मै उसे पाने का
एक तस्वीर बना सकता हू
उसमे रंग नही भर सकता,
सिर्फ निशाँ मिल सकता है
यथार्थ नही मिल सकता
मैं वहाँ,
कभी लौट नही सकता …
★★★