INSIDE ME

हर आदमी के अंदर,
एक और आदमी रहता है ...

यात्रा तो शुरू करो, रास्ते मिल ही जायेंगें -- आर.पी.यादव

तुम्हारा हर एक दिन, एक जीवन के समतुल्य है -- आर.पी.यादव

सूर्यास्त होने तक मत रुको, चीजें तुम्हे त्यागने लगे, उससे पहले तुम्ही उन्हें त्याग दो -- रामधारी सिंह दिनकर

हर परिस्थिति में एक खुबसूरत स्थिति छुपी होती है --आर पी यादव

तुम एक ग्रंथ हो

तुम एक ग्रंथ हो, जहां से कहानियां बहुत निकलतीं हैं,
मैं उन कहानियों में उलझ जाता हूँ, तुम्हारे घर का रास्ता भूल जाता हूँ ...

तुम एक ग्रंथ हो ...

तुम एक ग्रंथ हो

तुम एक ग्रंथ हो, 
जहां से कहानियां बहुत निकलतीं हैं
मैं उन कहानियों में उलझ जाता हूँ
तुम्हारे घर का रास्ता भूल जाता हूँ
फिर नयी शुरुआत की कोशिश में
जहां से चला था 
वहीँ वापस आ जाता हूँ …

तुम एक झरना हो, 
जहाँ से नदियां बहुत निकलतीं हैं
तुम तक पहुंचने से पहले
उन नदियों के बहाव में 
मैं बहुत दूर चला जाता हूँ,
फिर लौट कर वापस आना
गीली चिकनी ऊंची पहाड़ों के बीच
तुम तक पहुंचना पाना और,
झरने की जल प्रपात से 
पुनः नदियों में बह जाना 
मेरे जीवन का क्रम है…
 
तुम एक रहस्य हो, 
जहाँ धारणाएं बहुत बनती हैं
हर दिन एक नया प्रश्न देती हो
गणित मेरी कमजोरी है
उत्तर गलत हो जाता  है 
प्रश्न,अनुत्तरित रह जाते हैं
रहस्य बना रहता है…
 
तुम एक समुंदर हो जहाँ,
असंख्य लहरें उठती हैं
मैं उन लहरों के गिरफ्त में
कभी तुम्हारे पास आता हूं 
कभी दूर चला जाता हूँ
लहरों के आवेग से मिली ऊर्जा,
रेत की परतों में समा जाती है
एक सफर 
मंजिल से पहले लुप्त जाती है….
 
तुम मृगतृष्णा हो, 
मैं जितना पास जाता हूं
तुम उतना दूर और आगे चली जाती हो
प्यास और पानी का अंतराल 
कभी खत्म नही होता
कहानियों, झरनों, रहस्यों और 
लहरों का कोई अंत नही होता …
            ***
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top