INSIDE ME

हर आदमी के अंदर,
एक और आदमी रहता है ...

यात्रा तो शुरू करो, रास्ते मिल ही जायेंगें -- आर.पी.यादव

तुम्हारा हर एक दिन, एक जीवन के समतुल्य है -- आर.पी.यादव

सूर्यास्त होने तक मत रुको, चीजें तुम्हे त्यागने लगे, उससे पहले तुम्ही उन्हें त्याग दो -- रामधारी सिंह दिनकर

हर परिस्थिति में एक खुबसूरत स्थिति छुपी होती है --आर पी यादव

समान्तर रेखाएं

कुछ ऐसे रिश्ते होते है जो न आगे बढ़ते हैं और न पीछे हटते हैं. ऐसे रिश्ते एक निश्चित दूरी पर स्थिर बने रहते है. " समान्तर रेखाएं " उन्ही रिश्तो का चित्रण है.

समान्तर रेखाएं ...

समान्तर रेखाएं
बर्षों से चल रहे हैं साथ साथ
एक दिशा में, दो मुसाफिर की तरह
जुड़े है आपस में तयशुदा दूरी पर 
दूर तक जाती रेलपथ की तरह  
दोनों के बीच एक फासला है 
समांतर रेखाओं की तरह…
 
हमारी दिशा एक है
हमारा  विषय एक है
हमारी मंजिल एक है
हम जुड़े है एक अर्से से
नदी के दो किनारों की तरह
भावनाएं उमड़ती है दोनों की 
बहती हुयी दरिया की तरह 
हमारे रिश्तों की निशां है 
समांतर रेखा की तरह …
 
इंतजार है किसी संगम का 
जो धाराओं को मोड़ दे 
फासले की शर्त को 
शून्यता से जोड़ दे 
सफ़र का समापन हो 
किसी उत्सव की तरह  
उसके बाद कोई सफ़र न हो 
समांतर रेखाओं की तरह …
             ***
Scroll to Top