कल के लिए परेशान हूं

मै आज के लिए नहीं,
कल के लिए परेशान हू
वो कल,
जब बुढापा बन कर आएगा
मुझे मेरी जवानी का
एक तस्वीर दिखयेगा
वो पूछेगा मुझसे,
तुमने वो क्यो नही किया
जो तुम्हें आज तक तड़पता रहा
चोरी चोरी रुलाता रहा,
कहानियों और कविताओं में
किरदार बनकर कर आता रहा,
ख्वाबों और खयालों में
इशारों से बुलाता रहा
हर मोड़ पर हर छोर पर
कुछ निशान बनाता रहा
बादलों के पीछे
कई दृश्य दिखाता रहा …
अब मैं,
मंजिल से विचलित
एक भटका हुआ इंसान हूँ
अपने उपलब्धियों से अतृप्त और,
उसके सवालों से हैरान हूं
मै आज के लिए नही,
कल के लिए परेशान हूं…
***