INSIDE ME

हर आदमी के अंदर,
एक और आदमी रहता है ...

यात्रा तो शुरू करो, रास्ते मिल ही जायेंगें -- आर.पी.यादव

तुम्हारा हर एक दिन, एक जीवन के समतुल्य है -- आर.पी.यादव

सूर्यास्त होने तक मत रुको, चीजें तुम्हे त्यागने लगे, उससे पहले तुम्ही उन्हें त्याग दो -- रामधारी सिंह दिनकर

हर परिस्थिति में एक खुबसूरत स्थिति छुपी होती है --आर पी यादव

आप इंजीनियर हो, इसे दिखना चाहिए

आप इंजिनियर हो तो  इसे दिखना चाहिए आप के बातों में, संवादों में निर्णय और इरादों में तस्वीर एक इंजीनियर का  उभरना चाहिए

आप इंजिनियर हो इसे दिखना चाहिए ...

आप इंजिनियर हो इसे दिखना चाहिए

स्रोत :-  (Engineer’s  Day 15, 2019 के मौके पर उन इंजीनियर मित्रो को प्रेरित और उत्साहित करने का  प्रयास, जो वास्तव में बहुत काबिल और  ताकतवर हैं  किन्तु शांत और मौन है जिनके कारण उनके कार्यों का श्रेय कोई ले रहा है . )

आप इंजिनियर हो तो 
इसे दिखना चाहिए
आप के बातों में, संवादों में
निर्णय और इरादों में
मुखड़ा और मुस्कानों में
तस्वीर एक इंजीनियर का 
उभरना चाहिए
आप इंजीनियर हो
तो इसे दिखना चाहिए…

क्यों डरते हो
किसी अजनबी डर से,
क्यों नही डराते हो उसे
अपनी व्यक्तित्व की बल से,
वो तुमसे कमज़ोर है
कभी आजमाओ तो सही,
झुकेगा तुम्हारी शर्तों से
तीर चलाओ तो कभी,
जो ताकत छुपा रखी है तुमने,
उसे निकलना चाहिए
आप इंजीनियर हो
तो इसे दिखना चाहिए …

जो तेरे कंधों पर चढ़कर
आसमान को छूते है,
वही तुम्हारे अस्तित्व
और अरमानों के भूखे है,
कुछ दूरी पर हैं वो हमसे,
सोच कर मत घबराईये ,
तीर चलाने के लिए तो ,
इतनी दूरी तो चाहिए
बहुत बिखर चुके है हम
अब उन्हें बिखरना चाहिए
आप इंजीनियर हो  
तो इसे दिखना चाहिए……

क्यों
निराश, हतास व मायूष हो दोस्तों,
तुम ताकत हो,तकनीकी हो
निर्णय और तरक्की हो,
अनोखे और निराले हो
परिवर्तन के साधक हो
हर संकट के तुम मोचक हो
नयी चुनौती नयी कहानी,
हर विषय वस्तु मे रोचक हो
ये सब कुछ तेरे अंदर है,
तू तालाब नही समंदर हो
तेरे अन्दर जो हलचल है, 
उसे लहरों में  उठना चाहिए
आप इंजीनियर हो
यह दिखना चाहिए …

            ***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top